जापान के सिकियांग में आये सूनामी और उत्तर प्रदेश के बेलवाड़ा में हुई ट्रेन दुर्घटना से रेयांश सकते में आ जाता है। टीवी पर दोनों घटनाओं के दृश्य को देखकर रेयांश को महसूस होता है कि ये सब दृश्य वह पहले भी देख चुका है। इन सब दृश्यों को उसने कब और कहां देखा है ये उसकी समझ में नहीं आता है। एक दिन जब वह परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहा होता है तब उसे ये लगता है कि दिए गए प्रश्न पत्र को वह पहले भी देख चुका है। यही नहीं परीक्षा हॉल में जैसा दृश्य है, उस दृश्य से वह पहले भी रूबरू हो चुका है। पर कहां और कैसे ये सवाल फिर उसके लिए एक पहेली बन कर रह जाता है। और, जब इन सब पर से पर्दा हटता है तब …