सार एक खोज है शाद लम्हों की जो बीते हुए संघर्ष की व्यथा बया करती है और रूह की रूहानियत को पथ प्रदर्शित करती है। इस किताब के माध्यम से जीने लिंक नई उम्मीद और एक कला प्रदान होती है जो फिर से कोशिश करने की प्रेरणा देती है और ये कहती है अभी बुरा वक्त है तो मत घबराना वक्त, वक्त की बात है ये वक्त भी कट जायेगा। परिवर्तन हो जीवन का नियम और नियति है जो नित नवीन होता रहता है और हमे अनमोल एहसास की अनुभूति करवाता है और जीवन जीने की प्रेरणा जारी रखता है और कई अनगिनत प्रेरणास्त्र अस्त्र हमे प्रदान करता है साथ ही साथ जीवन कायम रखता है।