कुछ अल्फ़ाज़ नज़्मों और ग़ज़लों के ज़रिये हमारे दिल की धड़कने बड़ा देते हैं। वो जज़्बात जो हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा होते हैं और हमारे सफ़र के उतर-चढ़ाव को बख़ूबी दिखाते हैं, ये 'सफ़र- चाहतों का' किताब उन नज़्मों और ग़ज़लों का गुलदस्ता है। मुझे यकीन है के कुछ नये पुराने शायरों के कलमबद्ध लाजवाब काम आपके दिल को छू जायेगा और हमेशा याद रहेगा।