समय एक ऐसी चीज़ है जो आपको सिर्फ आगे बढ़ती हुई प्रतीत होगी, एक-एक क्षण जो बीतता जा रहा है वो कभी वापस नहीं आ सकता। एक बार जो समय बीता उसे आप चाहकर भी दोबारा नहीं बदल सकते। समय, समय के साथ-साथ हमे कुछ न कुछ सिखाता है कुछ सीख सुखदायक होती है तो कुछ दुःख देने वाली। पर ये आप पर निर्भर करता है की आप अपने जीवन में दे गयीं सीखों से क्या सीखते है और भविष्य में क्या करते हैं। समय को व्यर्थ न करते हुए जो अपने जीवन में अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ता है, उनका समय भी सम्मान करता है।
समय की एक खास बात है कि यह किसी के लिए रुकता नहीं है, साथ ही साथ समय सभी के लिए एक सामान है अर्थात समय सभी के पास उतना ही है,एक दिन में चौबीस घंटे। परन्तु बात यह आती है कि क्यों कुछ लोग ज्यादा सफल है और कुछ लोग असफल इसका कारण है लोगों का समय को लेकर नजरिया अर्थात समय को कुछ लोग बर्बाद करते है तो वही कुछ लोग का सदुपयोग करते है जो समय का सदुपयोग करता है समय उनके जीवन को उच्च स्तर तक पहुँचाने में मदद करता है। समय सभी के लिए गुरु का कार्य करता है जो समय को बर्बाद करता है समय उन्हें तकलीफ से भरा जीवन देता है और जो समय का अच्छे से उपयोग करता है समय उन्हें ख़ुशी भरा जीवन देता है।