ड्रीम टॉल्कस शायरी तथा हिंदी इंग्लिश पोएट्री ग्रुप पूर्ण रूप से साहित्य को समर्पित समूह है। इस समूह के सदस्यों द्वारा साहित्य के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। सभी सदस्यों के सद्प्रयासों से समूह का यह छठा साझा संकलन” प्रकाशित हुआ है जिसमें समूह के रचनाकारों की श्रेष्ठ रचनाओं को स्थान प्रदान किया गया है।इस संकलन में प्रकृति के प्रति संवेदना है, गहन जीवन दर्शन है तो असीम प्रेम और समर्पण भी है। इस संग्रह की कविताओं में आस है, विश्वास है ,जीवन के प्रति उल्लास है तो दूषित मानसिकता पर कटु प्रहार भी देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि संकलन विभिन्नताओं के होते हुए भी कहीं ना कहीं अभिन्न भी है ।यह एक संकलन मात्र ही नहीं है वरन एक ऐसा सागर है जिसमें भावों की अनेक धाराएं मानो स्वयं: समाहित हो गई हैं। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि यह पुस्तक ही नहीं साझा विचारधारा है जिसका उद्गम स्थल हृदय है।