शब्दो की गूंज ' पुस्तक में 27 लेखकों और कवियों ने अपना योगदान दिया है। जैसा इस पुस्तक का नाम है उसके अनुरूप ही इस पुस्तक के शब्दों मे लेखकों और कवियों की भावनाओं का गुंजन स्पष्ट है। इसमें लेखन कार्य तीन भाषाओं में किया गया है। हिन्दी, अंग्रेजी एवं गुजराती।