शिव और शक्ति द्वारा रचित इस ब्रह्माण्ड में प्राचीन ज्ञान के अनेक रत्न छुपे हुए हैं। इन रत्नों की खोज के द्वारा उन पहेलियों को हल किया जा सकता है, कि कैसे दिव्य ऊर्जाएं इस सृष्टि को आकार देती और चलाती हैं । लेखक ने स्वयं पवित्र 18 शक्ति पीठ और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर अपने अनुभवों को एक सूत्र में पिरो, कहानी के माध्यम द्वारा हमारे गौरवशाली इतिहास और विरासत को संजोने का काम किया । यह यात्रा सिर्फ एक सामान्य यात्रा नहीं - बल्कि इसका उद्देश्य मानव अनुभव के विभिन्न पहलुओं को समझने और उनके बीच एक संबंध स्थापित करने का प्रयास है, जो विज्ञान और आध्यात्मिकता के संगम में स्थित है।