जादुई कालीन बोलती है यह डॉक्टर स्ट्रेंज कौन है तब शिवाय बोलता है इतना समय नहीं है जल्दी से जाओ तब जादुई कालीन बोलती है ठीक है मैं डॉक्टर स्ट्रेंज को लेने जा रही हूं जब तक तुम इस मम्मी का ध्यान रखो और शिवाय को मम्मी देकर जादुई कालीन निकल जाती है इधर बवंडर तेजी से शिवाय के पीछे पड़ जाता तथा जहां से भी यह बवंडर गुजरता है वहां का रास्ता खंडहर में तब्दील हो जाता है तथा उस जगह का कोना-कोना नष्ट हो जाता है शिवाय फिर उस मम्मी को थार के रेगिस्तान में ले जाता है और वहीं पर उस बवंडर को घुमाता रहता है इधर जादुई कालीन डॉक्टर स्ट्रेंज के पास पहुंचती है और वह कहती आपको तुरंत ही हमारे साथ चलना होगा डॉक्टर स्ट्रेंज बोलता है तुम कौन हो जादुई कालीन बोलती है आप इतने महान जादूगर होकर आपको डर लग रहा है फिर डॉक्टर स्ट्रेंज तुरंत ही उस जादुई कालीन के साथ चलने के लिए तैयार हो जाता है फिर मिस्र में पहुंच जाते हैं जहां पर राधे और भारत से वह जादुई पत्थर से बना हुआ राक्षस हमला करता है डॉक्टर स्ट्रेंज देखकर अपनी जादुई शक्ति से उस पत्थर के राक्षस को रोक देता है जैसे ही उस पत्थर के राक्षस का मुकाबला करने के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज अपनी जादू का प्रयोग करता है तभी लौकी वहां पर प्रकट होकर डॉक्टर स्ट्रेंज पर हमला करता है जिससे डॉक्टर स्ट्रेंज घायल हो जाता है यह देखकर राधे अपने विकराल रूप में आकर अपने सारे शरीर में अग्नि प्रज्वलित करती है और लौकी पर आग की लपटें से हमला करती है जिससे लौकी का आधा शरीर जल जाता है और वह घबराता हुआ है थानोस के प्राण उस पत्थर के राक्षस में भर देता है जिससे थानोस फिर से जिंदा हो जाता है और वह डॉक्टर स्ट्रेंज का मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाता है
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners