मेरा नाम कमल है ,,,मैं हरियाणा के झज्जर जिले के गाँव गोच्छी का रहने वाला हु,,मेरा जन्म 05 मार्च 1993 को हुआ,,परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी थी,,,जिसके कारण पढ़ाई लिखाई में कोई दिखत परेशानी नही आई,, मैंने अपनी 10th तक की पढ़ाई साथ ही में लगते गाँव लकड़ियां प्राइवेट स्कूल से की,,उसके बाद 12th की पढ़ाई बेरी होली हाई स्कूल से की,,उससे आगे की पढ़ाई मैंने PGIMS madical कॉलेज रोहतक से की,,,मैं हर स्कूल कॉलेज प्रोग्राम का हिस्सा रहा हु,,खेलकूद ओर पढ़ाई में मेरी रुचि हमेशा बनी रही,,कॉलेज में मुझे एक लड़की से प्यार हो गया,,जब 5 साल के रिलेशन के बाद उसने कही और शादी कर ली,,उसके बाद मैंने शायरी लिखना स्टार्ट किया,,मेरी खुद की लिखी कम से कम 500 लेखनी यूट्यूब पर है,,, मेरी लिखी हर शायरी बिल्कुल आपबीती है,, जिंसने भी आजतक मेरी शायरी सुनी,,उसी ने यही कहा भाई एक बार तो पत्थर दिल इंसान की भी आँखों मे पानी आ जायेगा आपकी शायरी सुनकर,, तो मेरी शायरी कुछ इस प्रकार है