यह पुस्तक श्रीश्रीअनुकूलचन्द्र की विचारधारा के कुछ पहलुओं पर आधारित चुनिंदा बारह हिन्दी लेखों का संग्रह है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, अर्थव्यवस्था, वर्णाश्रम, समाज, राजनीति, धर्म, संस्कृति, आध्यात्मिकता, आदर्श, मानव चरित्र, दर्शन, आदि के साथ श्रीश्रीअनुकूलचन्द्र के जीवन का एक आलेख की प्रस्तुति है। PSSAC और ISHRD के सहयोग से रांची विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा फरवरी 2019 में आयोजित "Relevance of the Ideology of Sree Sree Anukulchandra in Global Context” (वैश्विक संदर्भ में श्रीश्रीअनुकुलचनद्र की विचारधारा की प्रासंगिकता) पर एक सफल राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों में से चयनित कुछ हिन्दी पत्रों का यह संकलन है। यह आशा की जाती है कि इस पुस्तक से पाठक श्रीश्रीअनुकूलचन्द्र के जीवन और कार्यों से परिचित होते हुए शैक्षणिक और शोधात्मक दृष्टिकोण से उन्हे एक "लोक शिक्षक" के रूप में पहचान करने में सक्षम होंगे।
लेखकबृंद:
प्रो० अशोक कुमार पाण्डेय
प्रो० डा० प्रभात कुमार सिंह
प्रो० डा० सुरेन्द्र पाण्डेय
प्रो० डा० पारस कुमार चौधरी
प्रो० डा० बिनोद नारायण
डा० सुजीत कुमार चौधरी
सुश्री मधू कुमारी
सुश्री अर्चना कुमारी
प्रो० राज मोहन
प्रो० इन्दु कुमारी
डा० एस० एन० झा
डा० श्रीकुमार मुखर्जी