सभी कहानी लेखकों और मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है कि हम अपनी पहली कहानियों कि किताब निकाल रहे हैं। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जैसा कि इस किताब का नाम Stories with Creativity है। जिसमें इन्होंने अपने अपने मनपसंद विषयों पर कहानियां दी हैं ।
इन सभी ने मुझे स्वीकृति दी है कि ये कहानियां इन्होंने स्वयं लिखी हैं , और ये स्वयं ही इस किताब में भाग लेने के इच्छुक थे।
इसमें सामाजिक, रोचक, सफलता और प्रेम आदि विषयों पर कहानियां हैं। इसमें ये सभी कहानियां काल्पनिक हैं । ये किताब किसी भी तरह के भूत-प्रेत या अंधविश्वास के होने का दावा नहीं करती है । हम लोगों ने सिर्फ अपने मन में चल रहे विचारों को कहानी के रूप में उल्लेख किया है । इसलिए आप इसको केवल मनोरंजन, शिक्षा और प्रेरणा की ही नज़रों से देखें ।