इनका नाम राधा कुमारी है और ये पटना की रहने वाली हैं। इनके पिता का नाम श्री विश्वनाथ राय और माता का नाम किरण देवी हैं। ये B. SC (zoology hons) से कर चुकी हैं। और अभी M.sc (zoology hons) से पढ़ाई कर रही हैं । इन्होनें अपनी बातों को लिखने का माध्यम हिंदी चुना ताकि जो भी इनके लेखनी को पढ़े वह उसे अपने जिंदगी से जोड़ सके क्योंकि हिंदी एक ऐसा भाषा है जिससे कि हर लोग परिचित है और यह ना सिर्फ हमारी राष्ट्रभाषा है बल्कि यह एहसास को जाताने वाली भाषा है, इसलिए इन्होनें हिंदी का चयन किया तकि ये अपने बातों को कविता,कहानी, शायरी के जरिए हिंदी की भाषा में लिखे, और लोगों के दिल में अपनी लेखनी से एक जगह बनाए।
इन्होंने अब तक Melodic journey, the love journal, ladder of love, teacher, mom, friendship, मेरे कान्हा , कृष्णमनमोहना जैसे 30+ anthology में as a co-author लिख चुकी हैं ।
इन्होने अपनी खुद की लिखी “टूटे आईने का विश्वास ” , “इंतजार” और “कृष्णमय पद” के नाम से अपनी पुस्तकें भी प्रकाशित कर चुकी हैं।