मेरी नवीन पुस्तक “तराने”...दिल के सितार से में मैंने दिल के हर भाव को समेटा है। कहीं प्यार के रंगों की झलक है, तो कही दिल का उतावलापन भी है, कही शाम की लालिमा का ज़िक्र है तो कभी सूरज से चमकते विचारों की भी झलक है। प्रेम के उस रूप की भी अंगड़ाई है जहाँ थोड़ा मिलन-बिछड़न, शिकवा-शिकायतों से लेकर रूठना-मनाना और फिर दिल के सच्चे अरदास की भी घटा छायी है। मेरी इन कविताओं में आपको जीवन के अनेक रंगों का मिश्रण मिलेगा, जो कही न कही हम सभी के जीवन का हिस्सा है।