संदेश प्रसाद महतो का जन्म 10 मार्च 1998 में, बिहार के सिवान जिले के सुवही ग्राम में महेन्द्रनाथ मंदिर के निकट रामगढ़ पुल पार हुआ। इनका जन्म फाल्गुन मास में मंगलवार को हुआ। बचपन से लेकर आज तक इनको गांव में टमाटर के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि इनके जन्म के उपरांत इनका मुख गोल मटोल लाल लाल टमाटर की तरह था इसलिए गांव में आज भी टमाटर के नाम से इनकी चर्चा होती है। इनका वास्तविक नाम अनुप कुमार है। परन्तु लेखन की दुनिया में इनको यह नाम जमा नहीं इसलिए इन्होंने अपने नाम के स्थान पर संदेश प्रसाद महतो रखा। इनकी माताजी का नाम श्रीमती चिंता देवी है और वह बहुत ही अच्छी गृहणी है तथा पिताजी का नाम श्रीमान संदेश प्रसाद महतो है। इन्हीं से इनको अत्यधिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है और होता रहता है। इसलिए इन्ही के नाम पर अपना लेखन शुरू किया क्योंकि नाम से ही इतने शब्द व्यक्त होते हैं कि इस नाम की बात ही कुछ और है। इनके छोटे चाचा श्रीमान राजेश महतो जो हनुमान भक्त हैं उन्हीं से इनको भक्ति की प्रेरणा मिली और यह भी हनुमान भक्त बने । इनके पिता भी तीन भाई हैं (भदयी महतो, संदेश प्रसाद महतो, राजेश महतो) और ये भी। क्रमानुसार अनूप, अनीस, अनुज। ये घर के सबसे बड़े पुत्र है।