एक कहानी के निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक है उसके पात्र और उनकी भावनाओ को शब्दों में कुछ छोटे छोटे किस्सों में सजोना। लेखक जिस प्रकार से पात्रो को स्वयं से जितना जोड़ पाता है उतनी ही उसकी कल्पना उत्कृष्टता के साथ पाठको के ह्रदय को स्पर्श करती है। जब मै यह कहानी लिख रहा था तो जब जब भी प्रेम के विषय में लिख रहा था उस क्षण मेरा ह्रदय भी एक अलग प्रकार की प्रसन्नता और प्रेम को अनुभव कर रहा था और जिस क्षण पात्रो के जीवन में दुखो का आघात हो रहा था उस दृश्य को लिखते समय मेरा मन अत्यंत दुःख और पीड़ा से भर जाता था।