इस किताब में कुल 70 काव्य विषयों को संजोया गया है , ये किताब मूलतः प्रेम और आम जीवन के विषयों पर लिखीं गई हैं , इस किताब को साल 2022 तक की रचनाओं के संदर्भ से जोड़कर समाज के बीच प्रस्तुत किया गया हैं इस किताब के लेखन के पश्चात लेखक को उम्मीद हैं कि यह किताब पाठकों को अवश्य पसन्द आएगी