मेरे द्वारा लिखी हुई यह पुस्तक "टुटे आईने का विश्वास " विश्वास पर आधारित पुस्तक हैं । जिसमें जिंदगी के उन लोगों की बात बताने की कोशिश की जो लोगों के विश्वास द्वारा बार बार ठगे जाते हैं । और अंत में वह वह इतना टुट जाता है कि वह किसी पर भी यकीन नहीं कर पाता। प्रस्तुत हैं मेरी स्वरचित कहानी "टुटे आईने का विश्वास " ।