उड़ान साझा संकलन में देश-विदेश के चर्चित एवं नवोदित रचनाकारों की प्रेरक कविताएं है। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि आप सब को ये सभी कविताएं पढकर मन मोटिवेट हो जायेगा। बहुत सारी ऐसी कविताएं है, जो मेरे ह्रदय को स्पर्श किया। जिन्दगी मे अगर हमें आगे बढना है तो मोटिवेट होना जरुरी होगा, अगर आप सबको आगे बढाना है, तो एक दूसरे को बढावा देना जरुरी होगा। एक दूसरे को मोटिवेट करना जरुरी होगा, एक दूसरे की प्रशंसा करनी पड़ेगी।