सुखन एक गुलाब है, जो खूबसूरत है, खुशबूदार है और रंगीन भी मगर इसके गहराइयों में कांटे भी हैं जो दिल के पुर्ज़ों को चीर जाती है। मेरा मानना है कि जिस किसी के दिल में भी अफ़सोस है वो कहीं न कहीं दुनिया के हर अफ़सोस से मिलती जुलती है, तभी तो अफ़सोस का वजह चाहे कुछ भी हो, अफ़सोस से होने वाला दिली अहसास बिलकुल एक जैसा होता है। ऐसा लगता है जैसे कि किसी बड़े और गहरे दरिया का पानी हर कोई एक-एक घूंट पी लिया हो। कोई अपने चुल्लू में भरकर तो कोई कप से तो कोई गिलास से, इसीलिए वजह अलग-अलग होने के बावजूद एहसास एक जैसा है।
अफ़सोस उम्मीद और इश्क़ के नए शायरिओं का एक अनोखा किताब, आसान शब्दों और गहरे खयालातों से लिखा हुआ