भावनाएं एक जीवन का प्रमुख हिस्सा होती है । हर जीवित जंतु के पास अपनी भावनाओ को व्यक्त करने की आजादी एवं साधन होते है । हम इंसानो के पास बोलकर व्यक्त करने की परमशक्ति भी है । परन्तु हम भागते है । हम भागते है अपनी भावनाओ को स्वीकार करने से उन्हें व्यक्त करने से । काव्य इन्ही भावनाओं को सुंदर एवं अर्थपूर्ण शब्दो के सहारे व्यक्त करने का एक जरिया है । मशहूर अमेरिकी साहित्यकार र र मार्टिन ने कहा है की कवि दो प्रकार के होते है - एक वास्तुकार जो अपने शब्दो का मकान खड़ा करने से पहले एक एक ईट को परखते एवं जोड़ते है । जबकि दूसरे होते है माली । माली जिसे अपनी कविता के बीज यानि भावनाओं की काबिलियत पर भरोसा होता है और वो छोड़ देता है उसे शब्दो की धूप में। Unalloyed notion समर्पित है , काव्य के इन्ही उभरते हुए मालियों को जिन्होंने अपनी कविताओ को अपनी भावनाओ के बगीचे के कुछ सबसे खूबसूरत शब्दो से बनाया है। आशा है ये कविताएं आपके ख्यालो के तार सुलझा पाएगी और आपकी कलम भी बुन पाएगी शब्दो का एक ताना बाना ।