इस पुस्तक का शीर्षक है "विविधता भावनाओं की" जिसको अंग्रेजी़ में 'Diversity of Emotions' कहा जा सकता है | इस पुस्तक में कविताओं का संग्रह है जिसके द्वारा मैंने भावनाओं में अनेकता दिखाने की कोशिश की है जैसे प्यार, दोस्ती, उम्मीद, बेवफाई, आदि | मैंने इनमें सारी कविताएं हिंदी में लिखी है क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है और हर क्षेत्र का व्यक्ति इसे आसानी से पढ़ और समझ सकता है | इन कविताओं में सरल शब्दों का प्रयोग किया गया है क्योंकि यदि बीच-बीच में कठिन शब्दों का अर्थ ढूंढना पड़े तो पढ़ने में वह उल्लास नहीं रह जाता | इनमें से कुछ कविताएं मैंने खुद के अनुभवों से लिखा है और कुछ अपने आसपास के लोगों और समाज पर लिखा है | इन कविताओं से मैं उन लोगों की आवाज़ बनना चाहती हूंँ जो अपनी भावनाओं के बारे में किसी से नहीं बता पाते | इस पुस्तक से आपको कोई- ना- कोई सीख आवश्यक मिलेगी और आप महसूस करेंगे कि इसे पढ़ना समय का सदुपयोग करना था | तो कृपया आप सभी इस पुस्तक को खरीदें और समीक्षा करें |