पुस्तक के बारे में
प्रस्तुत पुस्तक यादों के झरोखे में लेखक ने अपनी भावनाओं एवं अनुभवों के आधार पर अपने जीवन में घटित घटनाओं /विचारों इत्यादि को कविता और कहानी के माध्यम से प्रकट करने व कुछ कविताओं में नवयुवकों को प्रेरित करने की कोशिश की गई है। इस पुस्तक में कुछ कविताएं प्रेम पर आधारित अर्थात हमसफ़र के लिए तो कुछ कविताएँ धार्मिक भी लिखी गई हैं।
यादों को "यादों के झरोखे" नामक पुस्तक के रूप में पेश कर रहे हैं जिसमें बेरोजगार नवयुवकों को और आने वाली पीढ़ी को आपबीती बताकर सफलता की ओर बढ़ने का आग्रह किया है। रचनाओं में ईश्वर के प्रति अटूट आस्था है। यह पुस्तक "यादों के झरोखे" यह इंगित करती है कि बिना कड़ी लगन के,बिना आत्म बल के,बिना पुरुषार्थ के,बिना ईश्वर के हुक़्म के सफलता हासिल नहीं की जा सकती।