यह एक कहानी की किताब है| जिसमे कई कहनियो को समलित हैं| इसमें से कुछ कहानिया समाज में घटित हुई है| जो लेखक के दिल को छू गई है|उन कहानियो को लेखक वर्षो तक अपने दिलो दिमाक में बसा कर रखा था और फिर कहानी का रूप देकर आपके सामने प्रस्तुत कर दिया जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं| साथ ही कुछ कहानियो को लेखक की माँ,पिता जी और बड़ी माँ सुनाया करती थी | उन कहानियों को लेखक सुनाने के लिए बड़ा ही लालायिक रहता था,इसलिए लेखक उन कहानियों को भी लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर दिया हैं