कविता अपने मन के विचारों को कागज पर उतारकर आम आदमी तक पहुँचाने का सबसे आसान तरीका है । मैं पिछले एक दशक से कविता लिख रहा हूँ । मेरे पेट में खाना नहीं रहा तो चलता है पर मेरे जेब में पेन और कागज जरूर होता है । जब भी जो कुछ याद आता है तुरंत कागज पर लिख लैता हूँ। इन सारी रचनाओं में मैंने परिवार से सरहद तक हर किसी को याद किया है । छात्रों से लेकर युवाओं को पढ़ने में आनंद मिलेगा ऐसे विषयों को मैंनै मन से लिखने की कोशिश की है । इन कविताओं मैंने मेरे आसपास जो घटनाएँ हुई हो उन सब खट्टी-मीठी यादों के रूप में संजोने का प्रयास किया है । प्रेम,राजनीति,रिश्ते,परिवार,सैनिक भाई,अध्यापक,छात्र,इन सभी को अधूरी यादों की गुल्लक से जोड़ने का प्रयास किया है । मेरी ये सारी रचनाएं छात्र जीवन से लेकर अध्यापकीय जीवन तक लिखी गई है ।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners