हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ,पर समाज आज तक इनको बोझ मानता आ रहाहै ।लोग सोचते है , की लड़कियों सिर्फ़ और सिर्फ़ घर का काम कर सकती है ।जब एक लड़की माँ बन सकती है , तो दूसरी पहलवान क्यों नही । जब एक लड़की बेटी बन सकती है , तो दूसरी आर्मी ऑफिसर क्यों नही । जब एक लड़की बहन बन सकती है ,तो दूसरी लीडर क्यों नही । जब देश के बेटों को शहीद होने का हक है ,तो हम यह हक देश की बेटियों से क्यों छीन सकते है। यह देश उनका भी है ,और इसकी सेवा करना उनका हक ।
यह