दिल के अल्फाज, एक साझा काव्य संग्रह जिसमें नव युवा लेखकों द्वारा अपने दिल के अंदर के भावों को उकेरा गया है!
यह संग्रह इन नव युवा लेखकों के लिए काफी खास है, डॉक्टर सुष्मिता झा और श्री रोहित कुमार झा द्वारा संकलित इस काव्य संग्रह में भारत के विभिन्न कोने से लेखकों ने अपने अपने दिल की बात रखी है।
पाठकों को इसे पढ़कर आनंद प्राप्त होगा