ये किताब हर उस आयु वर्ग के शख्स के लिये है जो अपनी जिंदगी में नया बदलाव व एक नई उमंग चाहता है और अपनी ताकत को समझ कर अपनी गलतियों से सीखना चाहता है।
अपनी इच्छा शक्ति को जगाते हुए धैर्य, संयम और सहनशीलता के साथ, अपने जीवन में पर्सनालिटी और आदतों का नवीनीकरण करते हुए, संतुष्टि और अच्छे संग के सहारे, कम संघर्ष में कैसे अपने लक्ष्य तक बिना जल्दबाजी किये पहुँचना है और सफलता को चूमना है जैसे बहुत से विषयों की जड़ को पकड़ कर उनका तार्किक विश्लेषण और समाधान इस कि