भारत रत्न डाक्टर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जीवन संघर्षों को अक्षरों में बांधना कोई आसान कार्य नहीं ।उन्होंने अपने जीवन में जिन बाधाओं और विपदाओं को हँसते हँसते पार किया और दुनिया को यह दिखा दिया कि संसार की कोई भी बाधा उन्हे उनकी मंजिल को पाने से नहीं रोक सकती है I इनका सारा कार्य करते थे परंतु बदले में उन्हे घृणा ही मिलती थी। हिन्दू साहित्य में तमाम तरह की झूठी बातों को इस तरह से लिखा जिससे इनका समाज में इनका वर्चस्व बना रहे और ऐसा हुआ भी । आजादी के बाद भी