इसमें जो भी शायरी है उनसे किसी भी गर्ल को इम्प्रेस कर सकते है
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल क्यों आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम क्यों आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।
वादा है जब भी मुझसे मिलोगे,
हर बार इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत