यह पुस्तक एक छोटा सा प्रयास है। कलयुग के समय मे जीवन को हिम्मत हौसले से जीने का पैगाम देती हुई। यदि मेरी इस पुस्तक के मध्यम से किसी एक का जीवन भी उजागर होता है। किसे टूटे हारे हुए व्यक्ति को हौसला प्रेरणा मिलता है तो यह मेरा सौभाग्य और सफलता होगी। सभी पाठको को मेरी स्नेह भरी शुभकामनाएं।