छोटे छोटे लम्हे जिंदगी भर याद रह जाते है या शायद यही छोटे छोटे लम्हे ही जिंदगी बनाते है। चाहे वो बचपन की करारी धूप हो, या अब बड़े होकर घर की याद, यही छोटी छोटी भावनाएं और उनसे जुड़े वकिये ही हमें बनाते है, और सवारते है।
इन्ही घटनाओ और भावनाओ से जुड़ी कुछ यादों की माला, इस किताब के माध्यम से पोहचाने का पूर्ण प्रयास किया है। कुछ बचपन की यादों को समेटा है तो कही जिंदगी के अनुभवों को बिखेरा है। बस कुछ खुशी कुछ गम बाटने का इरादा रख यह किताब आप तक मेरी कवित