कलौंजी के रहस्य को ध्यानपूर्वक पढ़कर पाठकों को निश्चित ही कलौंजी के विविध औषधीय गुणों और प्रयोगों की ढेर सारी जानकारी मिलेगी और यह विचार अवश्य आएगा कि औषधीय गुणों से भरपूर कलौंजी और कलौंजी का तेल घर में होना जरूरी है । तीव्र रोग हो या जीर्णरोग यदि कलौंजी का तेल घर में है तो निश्चित ही डॉक्टर के पास जाने कि आवश्यकता बहुत कम है ।