के० बी० राइटर्स साहित्यिक मंच (झाझा, बिहार), जिसके संस्थापक श्री चन्दन केशरी जी हैं एवं अध्यक्ष व संचालक श्री कुन्दन केशरी जी हैं, इनकी यह पुस्तक "काव्य नगरी" एक साझा काव्य संग्रह है। इस पुस्तक में 120 रचनाकारों की रचनाएँ सम्मिलित है, जिसे श्री चन्दन केशरी जी के द्वारा सम्पादित किया गया है।