“मन के अक्षर” एक साहित्यिक यात्रा है। जिसे पढ़कर आप लोग स्वयं को इससे जुड़ा हुआ पाएँगे। दिन प्रतिदिन ना जाने कितने ही क्षण उतार चढ़ाव भरें होते हैं। कुछ ऐसे ही लम्हों को एक लेखनी का रूप देने का प्रयास किया गया है। जो पल बीत जाते हैं, आपाधापी में हम जी नहीं पातें बस उन्ही पलों से रुबरू होने का ज़रिया है “मन के अक्षर”। इस संकलन में मैंने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया है, जिसे पढ़कर आप सभी लोग अपने को इनसे अलग नहीं कर पाएँगे। आशा है कि आप सभी लोग इस संकलन को पढ़कर