"Mehfil" (महफ़िल) कई लेखकों की एक एंथोलॉजी है, जिसमें बहुत सारे लेखकों ने हिस्सा लिया और इस किताब में अपना योगदान दिया। जैसा कि आप सभी जानते है, महफिलें उदास भी होती है और महफिलें खुशी के माहौल में भी सजती है। Mehfil/महफ़िल का मतलब क्या है? इसका मतलब है कि वो महफ़िल जहाँ गम और खुशी दोनों मिल जाती है और उन महफिलों अक्सर लोग खो जाते है। जहाँ मयखाने हो। चलिए हम भी इस किताब के सहारे अपने दर्द,गम,खुशी को सभी के सामने बयाँ करते है।