हमारे समाज में वैवाहिक जीवन के कुछ सधे हुए नियम हैं। उनमें से एक है.... कोई भी गलती करके पति द्वारा पत्नी से माफी की उम्मीद रखना। जब पति कोई भी गलती करके पत्नी से माफी की उम्मीद रख सकता है तो उसी गलती पर पत्नी को माफी पाने का हक ये समाज क्यों नहीं देता? समाज के कुछ ऐसे ही निर्धारित नियमों, बंधनों और चलन को तोड़ती एक प्रेम कहानी।