प्रस्तुत काव्यसंग्रह 'मीलों तुझको चलना है' एक गुलदस्ता है 70 विभिन्न तरह के फूलों का और ये फूल प्रतीक है मानव जीवन के भिन्न भिन्न आयामों, भावनाओं, विचारों, इच्छाओ, पड़ावों और उस से जुड़े विभिन्न सोपानों के, जिनमे ज्ञान, भक्ति, कर्म, ध्यान, अध्यात्म, भाग्य, पर्यावरण, विकास, विनाश, प्रेरणा, मेहनत, लगन, निरंतरता, आशा - निराशा, गांव - शहर, अहंकार, मानवता, क्रोध, लोभ, मोह, प्रेम, ईर्ष्या, मन बुद्धि, रूह, जीवन- मरण इत्यादि सब शामिल है।