इस पुस्तक मोहम्मद रफी के सारे गाने नहीं आ सकेंगे में जल्दी दूसरा भाग भी प्रस्तुत करुगा।गुजरे जमाने के यादगार गायक मोहम्मद रफी ने अपने करियर में लगभग 26 हजार गीत गाए हैं। शादी-समारोह की परंपरा, विरह की हूक, रोमांस का सुनहरा साथ, शास्त्रीय संगीत का गौरव, कव्वाली की गरिमा या भजन के लरजते भाव हो, सभी विधाओं में उन्होंने गाया है।रफ़ी के कुछ मेरे पसंदीदा गाने यादगार गाने शब्दो में दिए है आप आरामसे पढ़कर गुनगुना सक्ते है। उनके सर्वोतम गाने बताना यानी