रूहानी मेरे रूह की कहानी है जिसे किताब में ढालने के लिए एक प्रयास किया है। इस किताब मे जो भी रचनाएं है उसमे मेरे जीवन से जुड़ी कहानी है जिसमे मैने शब्द के जरिए बताने का एक प्रयत्न किया है और समस्त रचनाएं आपके मन को छू जाए उन विषयों पर मैने लिखने का एक प्रयास किया है जिससे जीवन को समझने मे सुमार्ग मिलेगा और मन सदा प्रगति की और जायेगा। साथ ही साथ उम्मीद करती हू मेरे प्रिय पाठक को मेरी बात मेरे एहसास समझ आयेगे राम राम और बहुत बहुत धन्यवाद