पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति के वार्षिक कार्यक्रमों की स्मारिका संस्मृति.2023 है।यह स्मारिका समिति द्वारा सम्मानित किये जाने वाले साहित्यकारों एवं प्रतिभाओं का परिचय कराती है। इस स्मारिका के द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं को एक मंच पर एकसाथ देखा जा सकता है।