हर देश के सैनिक उस देश की शान होते हैं। यह देश के रक्षक होते हैं जो सरहद पर रहकर देश की रक्षा करते हैं। इनमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरी होती है और यह अपनी मातृभूमि को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। सैनिक देश और देश की रक्षा के लिए नहीं रेगिस्तान की तपती धरती देखते हैं और न हीं पहाड़ो की सर्दी देखते हैं। वे खराब से खराब हालात में भी सरहद पर चौकन्ना होकर खड़े रहते हैं। सैनिक त्योहारों पर भी अपने घर न