शर्त एक कहानी की किताब है |जिसमे मैंने कई कहानियो का समन्वय किया है |जिसमे से कई कहानियो मेरे सामने घटित हुई हैं |जो मेरे दिल को छू गई है,और जिन्हें मैंने याद रखा है |आज मैंने उन्हें कहानी का रूप देकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ |साथ में कुछ कहानियों को मेरी माँ ,पिता जी औए बड़ी माँ ने मुझे सुनाया था |जिन्हें सुनकर मैं बहुत आन्नदित होता था|इसलिए मुझे आशा है किये कहानिया आपलोगों को भी जरुर अच्छी लगेंगी |