एक्टिंग का मूल मंत्र है, "अपने आप को जानो" यानी "Know thy self" और इस मूल मंत्र को पाने के लिए वीरेंद्र राठौरजी की क़िताब " स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मैथड", एक्टिंग सीखने के लिए एक बहुत ही उमदा प्रयास है। और इसके लिए मैं तहे दिल से उनको ढ़ेर सारी बधाई देता हूँ। उन्होंने बहुत ही सरल और आसान तरीके से एक्टिंग सीखने का मंत्र समझाने की कोशिश की है। उन्होंने इसे जितने सरल और आसान तरीके से पेश किया है, बात उतनी ही गहरी है।
-पैंटल, मशहूर अभिन