हमारे जीवन में ढेर सारे हंसी - खुशी और दुख - दर्द के पल होते हैं और ये होने ज़रूरी भी हैं क्योंकि इनके बिना जीवन नीरस हो जाता है। और इन सभी पलों को जो समेटती हैं वो होती हैं - "यादें"। सच कहें तो यादों के बिना तो पूरा जीवन ही अधूरा है। इसीलिए इस संकलन पुस्तक में इस बार हमने संकलित किया है उन्हीं यादों को कविता के रूप में हमारे उत्कृष्ट कवियों और कवित्रियों के द्वारा। और जिसे संकलित किया है "श्रावस्थी सोनटक्के और रीना शर्मा जी ने।
हमें आशा है की यह संकलन आपकी यादों को जीवंत कर देगा।