समय द्वार उन सभी से बोलता है ठीक है शायद मेरा निर्माण होने का सौभाग्य आज मुझे प्राप्त होगा तथा भगवान श्री कृष्ण की पावन नगरी में प्रवेश कर पाएंगे इतना कहकर समय द्वार के पट खुल जाते हैं और उसमें से एक बहुत ही सुंदर ऊर्जावान तेजस्वी एक 16 साल का युवा निकलता है और वह कहता है मैं समय द्वार हूं आप मेरे साथ इस द्वारका नगरी में चलिए सभी उस युवा को देखकर मोहित हो जाते हैं तथा डॉ स्मिता उसको ऐसे निहारती है जैसे कि वह सिर्फ उसके लिए ही आया हो,
तभी समय द्वार बोलता