“उम्मीद का दीया” उन कविताओं का संकलन है, जो आशा और प्रेरणा का स्त्रोत्र बन कर जिन्दगी में पिरोई जा सकती हैं l हर इंसान की जिन्दगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, पर यदि इंसान होंसले और आशा के हथियार अपनाकर अपनी मुश्किल का सामना करे, तो मंज़िल तक अवश्य पहुंचता हैl कवयित्री ने सही ही कहा है, उम्मीद और हिम्मत हर असम्भव कार्य को भी सम्भव बना देते हैं l