हमारे जीवन में कई बार अनछुए और अदृश्य पहलुओं के बारे में हमें अक्सर कोई निर्णय नहीं सूझता है। कई विचार मन में घुमड़ने लगते हैं और सही दिशा को तलाशते रहते हैं। ये सारे मसले पारस्परिक व्यवहार संबंधों के होते हैं। इन विकट परिस्थितियों से सरलतापूर्वक निपटने के लिए बस छोटे-छोटे कदम उठाने की आवश्कता होती है।
इस कविता संग्रह में रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं के विषय में सरल बातें कही गई हैं, जो इनका समाधान खोजने में सहायक हो सकती हैं। आशावादिता और हौसलों को अप