"ओएसटी” (ऑप्टिमल सक्सेस ट्रेजेक्टरी) एक 21 दिनों का " मन प्रशिक्षण कार्यक्रम" है, जिसे जीवन के शैक्षिक,व्यावसायिक तथा आध्यात्मिक आयामों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने हेतु विकसित किया गया है.
एक सामान्य व्यक्ति या छात्र को जीवन में कोई लक्ष्य प्राप्त करने या प्रतियोगी परीक्षाओ(जेईई, नीट, यूपीएससी, जीआरई, सैट, एनटीएसई, केवीपीवाई, एनडीए आदि) की तैयारी करते समय अति जटिल मानसिक प्रकिर्याओं से होकर गुजरना पड़ता है. अधिकतर व्यक्ति या छात्र इन जटिलताओं से विचलित होकर मार्ग से भटक जातें है तथा जीवन में वह स्थान प्राप्त नहीं कर पातें जिसके वे सुपात्र है.
यह पुस्तक सफलता प्राप्ति के मार्ग में आने वाली जटिलताओं तथा समस्याओ का समाधान प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास है जिससे प्रत्येक व्यक्ति सक्षम होकर विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें ( इसे प्रभावी ध्यान तथा न्यूरो लिंगविस्टिक प्रोग्रामिंग के संकरण द्वारा विकसित किया गया है।)