"वालिदा” एक ऐसा साँझा संकलन है, जिसमें वालिदा यानी माँ की ममता, किरदार, और अनगिनत बलिदानों की याद में लिखी गई कवितायों शामिल है और जिसमें वालिदा के बारे में बताया गया है कि आखिर वालिदा की क्या एहमियत होती है ज़िन्दगी में। माँ के बिना हम इस दुनिया से कभी भी रूबरू नही हो सकते थे। अगर वालिदा ना होती तो हमें कभी इंसानी ज़िन्दगी, दुनिया के तौर-तरीके और रीति रिवाज़ों के बारे में कभी पता ही नही चलता। वालिदा की वजह से ही हम ये सब एहसास कर पाए है। इस किताब में वालि