एक पुस्तक केवल लेखक के बुद्धिमान होने का परिचय अगर दें, तो समझ लिजिये कि आम आदमी की नजर में उसका कोई मोल नहीं ! इस पुस्तक के माध्यम से विपत्ति में भी अदम्य जीवन में कैसे अनुराग लाना है, यह बताने का प्रयास किया गया है! आप सभी पाठकगण से अनुरोध है कि जो बीत गया, उसका किसी को भी कारण अब नहीं बताईये ! हमारा लक्ष्य नये तरीके से जीवन की शुरुआत करके जीवन में उमंग का संचार करने एवं दुसरों को भी कारण नहीं बताकर चुपचाप अपने कार्य में लीन होने को प्रेरित करना है !